सोशल फोरम ऑन ह्यूमन राइट्स दिल्ली प्रदेश की एक महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री रविंद्र सिंह तोमर जी की अध्यक्षता में आरएसटी इलेक्ट्रिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय साहिबाबाद में संपन्न हुई । बैठक में संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री देव शर्मा, महासचिव गिरीश सारस्वत, कोषाध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल, तृप्ति एवं श्री शांतनु तोमर उपस्थित रहे।
संस्था के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खेम सिंह चौहान जी के मार्गदर्शन के अनुरूप इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दिल्ली प्रदेश के सभी पदाधिकारी संस्था के मूल उद्देश्य जनकल्याण को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक माह में आवश्यक रूप से एक बैठक करेंगे जिससे कि परस्पर विचार विमर्श के उपरांत दिल्ली प्रदेश में जनकल्याण के कार्यों को गति दी जा सके।
इस बैठक में सर्वसम्मति से तृप्ति को दिल्ली प्रदेश का सचिव नियुक्त किया गया तथा यह भी निर्णय लिया गया कि दिल्ली में तत्काल प्रभाव से संस्था का एक बैंक अकाउंट खोला जाए जिससे कि दिल्ली प्रदेश में संस्था के लोक कल्याणकारी कार्यों को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।सभा के अंत में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया ।




