Site Loader
D/5 Rachana Elegance society Bhangarwadi Lonavala District. Pune 410401
D/5 Rachana Elegance society Bhangarwadi Lonavala District. Pune 410401

गणतंत्र दिवस पर एमएमजी अस्पताल में सोशल फोरम ऑन ह्यूमन राइट्स संस्था द्वारा अमर उजाला फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित शिविर में रक्तदान करते सोशल फोरम ऑफ़ ह्यूमन राइट्स संस्था के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट (डॉ) राजकुमार चौहान। मौके पर मौजूद अस्पताल के सीएमएस डॉ राकेश कुमार सिंह, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अंशुल चौधरी, रेड क्रॉस सोसाइटी की सचिव डॉ किरण गर्ग, संस्था के वालंटियर अदालत के प्रबंधक मनोज मिश्र। कोर्ट के सिस्टम प्रभारी विमलेश शुक्ल, आईटी हेड सुमित अरोड़ा, ब्लड बैंक के काउंसलर विनोद कुमार। दोपहर दो बजे तक 23 यूनिट रक्तदान हो चुका है। तीन बजे तक शिविर चलेगा। शिविर का उदघाटन संस्था के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट डॉ राजकुमार चौहान, अस्पताल के सीएमएस डॉ राकेश सिंह, सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने संयुक्त रूप से किया |

Post Author: Varun Chouhan